अगले महीने एचएएल सौंपेगा 2 तेजस मार्क-1ए जेट, सरकार 97 नए विमानों का ऑर्डर दे सकती है: रक्षा सचिव देश एचएएल अगले महीने भारतीय वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए सौंपेगा। सरकार 97 अतिरिक्त विमानों की खरीद का नया अनुबंध करने की तैयारी में है, जिससे स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।