कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (9 नवंबर 2025) को बिहार के किशनगंज में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “मोदी और शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन वे ‘वोट चोरी’ के लिए एक दिन जरूर पकड़े जाएंगे।”
राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश को बांटने का काम कर रहे हैं, जबकि INDIA गठबंधन देश को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे वोट चोरी के आरोपों का न तो मोदी और न ही चुनाव आयोग के पास कोई जवाब है, क्योंकि सच्चाई जनता के सामने है।”
उन्होंने हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का खुलासा करने का दावा किया और कहा कि “दो करोड़ मतदाताओं वाले राज्य में 25 लाख फर्जी नाम दर्ज हैं, लेकिन अब तक न मोदी और न ही मुख्य चुनाव आयुक्त सच्चाई से इनकार करने की हिम्मत दिखा सके हैं।”
और पढ़ें: राहुल गांधी का आरोप: SIR के ज़रिए वोट चोरी को संस्थागत बनाने की साजिश
राहुल गांधी ने दावा किया कि यदि लोग एकजुट होकर वोट चोरी रोकेंगे, तो बिहार में 100 प्रतिशत INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने युवाओं, मजदूरों और किसानों से अपील की कि वे मतदान के दिन सतर्क रहें और “वोट चोरी” को रोकें।
सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम आबादी को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस जनता का ध्यान वोट चोरी से हटाने के लिए “विभाजनकारी राजनीति” कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और पूछा कि “बीस सालों में उन्होंने बिहार में रोजगार सृजन के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया?”
और पढ़ें: वोट चोरी का आरोप बेबुनियाद, सबूत है तो चुनाव आयोग जाएं: राजनाथ सिंह