लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार (9 नवंबर 2025) को चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि यह कदम “वोट चोरी को छुपाने और उसे संस्थागत रूप देने की साजिश” है।
राहुल गांधी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है। अब SIR का मकसद उसे छुपाना और संस्थागत बनाना है।”
चुनाव आयोग ने 4 नवंबर से नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची की SIR प्रक्रिया शुरू की है। इस पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में वोट चोरी हुई, वैसा ही “मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़” में भी हुआ है।
और पढ़ें: वोट चोरी का आरोप बेबुनियाद, सबूत है तो चुनाव आयोग जाएं: राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा पर एक प्रेजेंटेशन दी थी, जिसमें साफ दिखा कि 25 लाख वोट चोरी हुए, यानी हर 8 में से 1 वोट। डेटा देखने के बाद मुझे यकीन है कि यही सिस्टम भाजपा और चुनाव आयोग ने अन्य राज्यों में भी अपनाया।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि उनके पास और भी साक्ष्य हैं, जिन्हें वे धीरे-धीरे सार्वजनिक करेंगे। “मेरा मुद्दा वोट चोरी का है। SIR इसका हिस्सा है जो इस चोरी को संस्थागत बना रहा है”।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “लोकतंत्र और अंबेडकर के संविधान पर सीधा हमला हो रहा है। मोदी जी, अमित शाह जी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश जी एक साझेदारी में काम कर रहे हैं, जिससे भारत माता को नुकसान पहुंच रहा है।”
और पढ़ें: अब आपकी बारी, बिहार: पुणे महिला की वायरल सेल्फी ने मत चोरी विवाद खड़ा किया