ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी स्पिनर नाथन लायन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे एशेज टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) को इसकी पुष्टि की। जहां कमिंस को उनके चल रहे वर्कलोड मैनेजमेंट प्लान के तहत आराम दिया गया है, वहीं नाथन लायन को सर्जरी करानी होगी, जिसके चलते वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बयान में कहा, “पैट कमिंस ongoing management plan के तहत यह मैच नहीं खेलेंगे।” कमिंस ने जुलाई के बाद एडिलेड टेस्ट के जरिए वापसी की थी, जहां वह निचली पीठ की समस्या से उबरकर लौटे थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे। स्मिथ पहले दो टेस्ट में भी कप्तान थे, जबकि एडिलेड टेस्ट से वह वर्टिगो के लक्षणों के कारण बाहर रहे थे।
नाथन लायन के बारे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बताया कि उनके दाएं हैमस्ट्रिंग में गंभीर खिंचाव है और उन्हें सर्जरी करानी होगी। 38 वर्षीय लायन को यह चोट एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन फील्डिंग के दौरान बाउंड्री बचाने की कोशिश में लगी थी, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। उसी टेस्ट में उन्होंने अपना 564वां विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
और पढ़ें: एडिलेड में एशेज सील करने के इरादे से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, कैमरन ग्रीन बोले—लापरवाही की कोई जगह नहीं
चौथे टेस्ट के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और स्पिनर टॉड मर्फी को कवर के तौर पर शामिल किया गया है। मर्फी का यह पहला घरेलू टेस्ट हो सकता है, जबकि उनके अब तक खेले गए सातों टेस्ट विदेश में हुए हैं। वहीं, झाय रिचर्डसन चार साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं, इस दौरान उन्हें कंधे की तीन सर्जरी से गुजरना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम ने पर्थ और ब्रिस्बेन में आठ-आठ विकेट से जीत दर्ज की, जबकि एडिलेड में 82 रन से मुकाबला अपने नाम किया। चौथे टेस्ट में स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्टार्क के आक्रमण की अगुवाई करने की उम्मीद है।
और पढ़ें: एडिलेड में एशेज सील करने के इरादे से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, कैमरन ग्रीन बोले—लापरवाही की कोई जगह नहीं