पुलिस स्मरण दिवस 2025 के अवसर पर मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) को मंगलगिरी स्थित 6वीं बटालियन ग्राउंड पर आयोजित समारोह में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य पुलिस के अदम्य साहस, त्याग और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को हर संभव सहयोग देगी।
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि सुशासन और शांति ही किसी भी राज्य की प्रगति का आधार हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था निवेश आकर्षित करने और उद्योग जगत में विश्वास स्थापित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। नायडू ने कहा, “राज्य भर में अपराधियों में भय का वातावरण बने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो — इसके लिए पुलिस को दृढ़ता से काम करना होगा। सरकार हर कदम पर पुलिस के साथ खड़ी है।”
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जवानों और शहीद परिवारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण और संसाधनों के विस्तार के लिए ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि तकनीक-आधारित पुलिसिंग और जनता से बेहतर संवाद ही अपराध नियंत्रण का नया आधार बनेगा।
और पढ़ें: आंध्र प्रदेश के अत्रेयपुरम पुथारेकुलु की सफलता के पीछे महिलाओं की कड़ी मेहनत
समारोह में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान को राज्य के लिए अमूल्य बताया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज उन पुलिसकर्मियों का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
और पढ़ें: 2047 तक विकसित भारत : आंध्र प्रदेश में 13,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी भारत की होगी