फ्रांस ने आगामी G7 शिखर सम्मेलन की तारीखों में बदलाव किया है ताकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम के अनुरूप इसे आयोजित किया जा सके। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएफपी को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, अमेरिका के सहयोगी देशों का मानना था कि G7 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप की उपस्थिति बेहद अहम है।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि G7 शिखर सम्मेलन, जो पहले 14 से 16 जून के बीच प्रस्तावित था, अब 15 से 17 जून के बीच आयोजित किया जाएगा। इस बदलाव के पीछे राष्ट्रपति ट्रंप का निजी कार्यक्रम भी एक कारण बताया गया है। 14 जून को डोनाल्ड ट्रंप अपने 80वें जन्मदिन के अवसर पर व्हाइट हाउस में एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइट का आयोजन कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, “हमारे साझेदारों का मानना था कि राष्ट्रपति ट्रंप की G7 शिखर सम्मेलन में मौजूदगी आवश्यक है, इसलिए तारीखों में बदलाव किया गया।” इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि फ्रांस और अन्य G7 देश अमेरिका के राष्ट्रपति की भागीदारी को सम्मेलन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं।
और पढ़ें: तुर्कमान गेट हिंसा मामला: दिल्ली कोर्ट ने 8 आरोपियों को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
उधर, पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कार्यालय ने भी तारीख बदलने की पुष्टि की है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन की तारीखों में यह बदलाव सभी G7 साझेदार देशों के साथ परामर्श के बाद किया गया है। फ्रांस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी एक देश के दबाव में नहीं, बल्कि सामूहिक सहमति से लिया गया है।
G7 यानी ग्रुप ऑफ सेवन में दुनिया की सात प्रमुख औद्योगिक लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं। इनमें ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। यह समूह वैश्विक आर्थिक स्थिरता, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय राजनीति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करता है।
G7 समूह में हर साल सदस्य देशों में से एक देश को घूर्णन आधार पर अध्यक्षता सौंपी जाती है। अध्यक्ष देश ही शिखर सम्मेलन और विभिन्न मंत्रिस्तरीय बैठकों का आयोजन करता है। फ्रांस की अध्यक्षता में होने वाले इस शिखर सम्मेलन को वैश्विक राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
और पढ़ें: ट्रंप को मारिया कोरिना मचाडो का नोबेल पुरस्कार मिलने का संकेत, कहा यह सम्मान बड़ी बात होगी