पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि यदि अमेरिका वास्तव में मानवता में विश्वास करता है, तो उसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को “अगवा” कर लेना चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी एक साक्षात्कार के दौरान दिया।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जिस तरह वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाया गया, उसी तरह नेतन्याहू के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि तुर्की को भी नेतन्याहू को अगवा करना चाहिए और “पाकिस्तानी इसके लिए दुआ कर रहे हैं।”
एक साक्षात्कार में आसिफ ने नेतन्याहू को “मानवता का सबसे बड़ा अपराधी” करार देते हुए कहा कि गाजा में फलस्तीनियों के खिलाफ जो अत्याचार हुए हैं, उनकी तुलना इतिहास के किसी भी दौर से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, “पिछले 4,000–5,000 वर्षों में किसी भी समुदाय ने वह नहीं किया, जो इजरायल ने फलस्तीनियों के साथ किया है। नेतन्याहू मानवता का सबसे बड़ा अपराधी है।”
और पढ़ें: अब सब खत्म हो चुका है: पाकिस्तानी जेन Z छात्र का हटाया गया लेख क्यों बना वायरल
आसिफ ने उन देशों और नेताओं पर भी सवाल उठाए जो ऐसे “अपराधियों” का समर्थन करते हैं। इस दौरान एंकर हामिद मीर ने हस्तक्षेप करते हुए कार्यक्रम को ब्रेक पर ले जाने का फैसला किया और चेतावनी दी कि आसिफ की टिप्पणी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदर्भ में देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कभी भी इजरायल को मान्यता नहीं दी है और वह ईरान के साथ अपने संबंधों को भाईचारे और साझा क्षेत्रीय हितों के रूप में पेश करता रहा है।
इस बीच, भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने The Indian Witness से बातचीत में कहा कि इजरायल गाजा में किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल में पाकिस्तानी सेना की भूमिका को लेकर सहज नहीं है। उन्होंने हमास और पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों, जैसे लश्कर-ए-तैयबा, के बीच बढ़ते संबंधों पर भी गहरी चिंता जताई।
और पढ़ें: पाकिस्तान अदालत ने इमरान खान और बुशरा बीबी की अंतरिम जमानत बढ़ाई, 9 मई हिंसा मामलों में राहत