रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद मॉस्को ने शांति वार्ताओं में अपने रुख की समीक्षा करने की चेतावनी दी है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार (29 दिसंबर 2025) को कहा कि 28–29 दिसंबर के बीच यूक्रेन ने नोवगोरोद क्षेत्र में स्थित रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास पर 91 लंबी दूरी के ड्रोन से हमला किया। उन्होंने दावा किया कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन मार गिराए।
लावरोव ने इस कथित हमले को “राज्य प्रायोजित आतंकवाद” करार देते हुए कहा कि “इस तरह की लापरवाह कार्रवाइयों का जवाब जरूर दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई के लिए लक्ष्य पहले ही तय कर लिए हैं। लावरोव के अनुसार, यह हमला ऐसे समय हुआ जब यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस वार्ता से हटेगा नहीं, लेकिन अपनी बातचीत की रणनीति पर पुनर्विचार करेगा।
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे झूठ बताया। जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को इस तरह के दावे कर कीव में सरकारी इमारतों पर हमले का माहौल बना रहा है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कथित हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन उस आवास में मौजूद थे या नहीं।
और पढ़ें: यूक्रेन शांति वार्ता और नाटो पर पुतिन का बयान: साल के अंत की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले रूसी राष्ट्रपति
इस बीच क्रेमलिन ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। इस दौरान पुतिन ने कहा कि ड्रोन हमले के आरोपों के बाद रूस शांति वार्ताओं में अपने रुख की समीक्षा करेगा। क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के अनुसार, ट्रंप ने पुतिन को वॉशिंगटन और कीव के बीच चल रही बातचीत की जानकारी दी।
यूक्रेन ने दोहराया है कि पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले का दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है और इसका उद्देश्य यूक्रेन पर और हमलों को सही ठहराना है।
और पढ़ें: आपसी राजनीतिक इच्छा हो तो मैक्रों से बातचीत को तैयार पुतिन: क्रेमलिन