सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ (एसडीएफ) ने कहा है कि उन्होंने युद्धविराम समझौते के तहत अलेप्पो शहर के दो इलाकों से अपने लड़ाकों को हटाने पर सहमति जताई है। यह फैसला शहर में कई दिनों तक चली हिंसक और जानलेवा झड़पों के बाद लिया गया।
एसडीएफ ने रविवार, 11 जनवरी 2026 को जारी अपने बयान में कहा कि मध्यस्थता के जरिए एक ऐसी समझ बनी, जिससे युद्धविराम लागू हुआ और अशरफियेह तथा शेख़ मक़सूद इलाकों से मृतकों, घायलों, फंसे हुए नागरिकों और लड़ाकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जा सकी। इन सभी को उत्तरी और पूर्वी सीरिया की ओर ले जाया गया।
एसडीएफ के अनुसार, यह समझौता मानवीय आधार पर किया गया ताकि संघर्ष में फंसे आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके और आगे जान-माल का नुकसान रोका जा सके। संगठन ने उम्मीद जताई कि युद्धविराम का सम्मान किया जाएगा और विस्थापित लोगों की सुरक्षित वापसी का रास्ता खुलेगा।
और पढ़ें: अलेप्पो से कुर्द नेतृत्व वाली एसडीएफ के अंतिम लड़ाके रवाना, कई दिनों की झड़पों के बाद युद्धविराम
सीरिया की सरकारी ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। साना के अनुसार, “एसडीएफ संगठन के अंतिम समूह को लेकर बसें अलेप्पो के शेख़ मक़सूद इलाके से रवाना हो चुकी हैं और वे देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों की ओर जा रही हैं।”
गौरतलब है कि अलेप्पो के अशरफियेह और शेख़ मक़सूद इलाके कुर्द बहुल माने जाते हैं और हाल के दिनों में यहां एसडीएफ तथा सरकारी बलों के बीच भारी झड़पें हुई थीं। इन संघर्षों में कई लोगों की मौत हुई और हजारों नागरिकों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
विशेषज्ञों का मानना है कि एसडीएफ की यह वापसी अलेप्पो में अस्थायी स्थिरता ला सकती है, हालांकि सीरिया में जारी व्यापक संघर्ष को देखते हुए हालात अब भी बेहद नाजुक बने हुए हैं। युद्धविराम और निकासी समझौते को क्षेत्र में तनाव कम करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
और पढ़ें: अलेप्पो से कुर्द नेतृत्व वाली एसडीएफ के अंतिम लड़ाके रवाना, कई दिनों की झड़पों के बाद युद्धविराम