त्रिपुरा से बीजेपी सांसद और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने नाम के अर्थ का अपमान किया है और अब वे “दानव” और “मीर जाफर” जैसी बन गई हैं।
देब ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से राज्य की राजनीति को चलाया है, उसने बंगाल के लोगों को निराश किया है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जैसे मीर जाफर ने नवाब सिराज-उद-दौला के साथ विश्वासघात किया था और 1757 की प्लासी की लड़ाई के बाद ब्रिटिश शासन का मार्ग प्रशस्त किया था, उसी तरह ममता बनर्जी ने भी बंगाल के हितों के साथ विश्वासघात किया है।
बीजेपी सांसद ने कहा, “जैसे मीर जाफर ने अपने नाम को इतना बदनाम किया कि अब कोई भी मुसलमान अपने बच्चों का नाम उस पर नहीं रखता, वैसे ही ममता बनर्जी ने भी अपने नाम को कलंकित किया है। अब कोई अपनी बेटी का नाम ममता नहीं रखना चाहेगा।”
और पढ़ें: अमित शाह देश के कार्यकारी प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव कर रहे हैं, मोदी सावधान रहें : ममता बनर्जी
देब ने यह भी दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को ममता बनर्जी की सरकार से ‘मुक्त’ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर ममता सरकार की नीतियों और ‘तानाशाही’ के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
राज्य में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच पहले से ही तीखी राजनीतिक जंग जारी है, और देब का यह बयान चुनावी माहौल को और गर्मा सकता है।
और पढ़ें: अच्छे लोग राजनीति से दूर हो रहे हैं: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद