बेंगलुरु में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सरकारी अधिकारी बनकर आए अज्ञात लोगों ने करीब 7 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। यह घटना बुधवार दोपहर अशोक पिलर के पास हुई, जब JP नगर स्थित बैंक शाखा से कैश ले जा रही वैन को बीच रास्ते में रोक दिया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक कार पर सरकार का स्टीकर लगाकर आए कुछ लोगों ने कैश वैन को रोका और दस्तावेजों की जांच करने का दावा किया। इसके बाद संदिग्धों ने वैन के कर्मचारियों को उनके ही पैसे के साथ जबरन अपनी कार में बिठाया और डेयरी सर्कल की ओर रवाना हुए। वहां कर्मचारियों को उतारकर आरोपी नकदी लेकर फरार हो गए। अनुमान है कि वैन से करीब 7 करोड़ रुपये ले जाए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना सिद्धापुरा थाने के अंतर्गत हुई है और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों के वाहन और उनकी दिशा का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
और पढ़ें: आधुनिक समाज में यह कैसे स्वीकार्य? सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए-हसन पर उठाए गंभीर सवाल
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि वैन चालक से पूछताछ में सही जानकारी नहीं मिल रही है, इसलिए राशि की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई टीमें गठित की गई हैं और शहरभर में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। नियंत्रण कक्ष और तकनीकी शाखाएं भी सक्रिय हैं, और मामले का जल्द समाधान करने की कोशिश जारी है।
सुरक्षा कर्मचारी कितने थे और उनके पास हथियार थे या नहीं, इस पर भी जांच जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना की जानकारी समय पर साझा नहीं की गई, जिससे मामले में देरी हुई। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद जताई गई है।
और पढ़ें: पंचकूला सेक्टर-15 में गंभीर जल संकट, वर्षों की शिकायतों के बावजूद HSVP पर लापरवाही के आरोप