केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने युवाओं से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 लाख युवाओं को राजनीति और जनसेवा में शामिल करने का आह्वान किया है, ताकि वे परिवर्तन के वाहक बन सकें।
गोयल ने यह बात नोएडा में आयोजित "इंडिया इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस" (IIMUN) सम्मेलन 2025 के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा, “नीति निर्माण के क्षेत्र में करुणा, समर्पण और सेवा भाव के साथ सक्षम और प्रतिबद्ध व्यक्तियों की आवश्यकता है।”
उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण को अपना कर्तव्य और सौभाग्य मानते हुए हर कार्य को समर्पण और निष्ठा से करने की प्रेरणा दी। गोयल ने यह भी कहा कि आज का युवा ही भारत को वैश्विक नेतृत्व में अग्रणी बना सकता है।
IIMUN एक युवाओं द्वारा संचालित संगठन है, जिसका उद्देश्य भारतीय दृष्टिकोण से दुनिया को जोड़ना है। इसके सलाहकार मंडल में अजय पिरामल, दीपक पारेख, नादिर गोदरेज, शशि थरूर, जयंत सिन्हा, संगीतकार ए.आर. रहमान और एथलीट पी.टी. उषा जैसे नाम शामिल हैं।
पीयूष गोयल की यह अपील ऐसे समय में आई है जब देश में युवा ऊर्जा को नीतिगत और सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल करने की आवश्यकता को लगातार रेखांकित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया।