भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए पंजाब पुलिस के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर अब आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) रखने का मामला भी दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ नया मामला दर्ज किया। कुछ दिन पहले ही उन्हें रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब सीबीआई ने उनके खिलाफ शिकायत में दर्ज आरोपों की जांच के बाद पाया कि भुल्लर ने अपने ज्ञात आय स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है।
एफआईआर के अनुसार, यह आरोप प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराधों के दायरे में आते हैं, जो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(2) और 13(1)(b) तथा भारतीय न्याय संहिता, 2023 (धारा 61(2)) के तहत दंडनीय हैं। इसलिए इन धाराओं के अंतर्गत एक नियमित मामला दर्ज किया गया है।
और पढ़ें: भ्रष्टाचार मामले में निलंबित पंजाब डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर CBI की दूसरी तलाशी
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी अब भुल्लर और उनसे जुड़े अज्ञात व्यक्तियों की संपत्ति के स्रोतों की जांच करेगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भुल्लर के पास कई अचल संपत्तियां और बैंक खातों में बड़ी रकम है, जिनका कोई स्पष्ट वैध स्रोत नहीं मिला है।
बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर कुछ समय पहले रिश्वत के एक मामले में रंगे हाथों पकड़े गए थे, जिसके बाद उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था। सीबीआई ने कहा है कि मामले की आगे की जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य अधिकारियों और सहयोगियों की भी भूमिका की जांच की जाएगी।
और पढ़ें: पंजाब पुलिस ने संभावित आतंकी हमला टाला, दो ऑपरेटिव गिरफ्तार, ग्रेनेड और लॉन्चर बरामद