अभिनेता-राजनेता विजय मंगलवार को पुडुचेरी में अपनी पहली बड़ी राजनीतिक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है जो करूर में सितंबर में हुई भगदड़ के बाद आयोजित हो रहा है, जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी। विजय अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की ओर से चुनावी अभियान बस की छत से जनता को संबोधित करेंगे। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह रैली एक स्वतंत्र जनसभा है, कोई रोड शो नहीं।
The Indian Witness से बातचीत में उनकी टीम के एक सदस्य ने बताया कि “सर बस की छत से भाषण देंगे। बस चेन्नई से निकल चुकी है।”
पहले पुलिस ने संकरे रास्तों और भीड़भाड़ की वजह से अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब कई कड़े नियमों के साथ मंजूरी दे दी है। पुलिस ने सिर्फ 5,000 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी है और प्रवेश केवल QR-कोडेड निमंत्रण के ज़रिए ही होगा। इसके अलावा, तमिलनाडु से आने वाले लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया है।
और पढ़ें: रेखा गुप्ता के AQI तापमान जैसा बयान पर अरविंद केजरीवाल का तीखा हमला
पुडुचेरी पुलिस इस आयोजन में 800 से ज्यादा जवान तैनात करेगी। बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए 500-क्षमता वाले कई बंदोबस्त बनाए गए हैं और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। TVK को पानी, शौचालय, एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी ने गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों से सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम में न आने की अपील की है।
करूर त्रासदी को लेकर राजनीतिक विवाद भी जारी है। तमिलनाडु सरकार ने विजय की देर से पहुंचने को हादसे का कारण बताया था, जिसे विजय ने सिरे से खारिज करते हुए इसे DMK की राजनीतिक साज़िश बताया था।
और पढ़ें: गाज़ा युद्ध के बीच नेतन्याहू ने बचाव किया अपना नेतृत्व, कहा—मोदी सहित विश्व नेताओं से मजबूत संबंध