आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में उस समय भावुक पल देखने को मिला, जब पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया। अबू धाबी में मंगलवार को आयोजित नीलामी के दौरान केकेआर ने कुल 13 खिलाड़ियों को अपने दल में जोड़ा और इस प्रक्रिया में कई बड़े फैसले लिए।
नीलामी में सबसे बड़ी सुर्खी तब बनी, जब केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा। नीलामी में उतरते समय केकेआर के पास 64.30 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स था, जिसका टीम ने खुलकर इस्तेमाल किया। हालांकि, इन 13 खरीदे गए खिलाड़ियों में एक नाम खास तौर पर चर्चा में रहा—सार्थक रंजन।
सार्थक रंजन घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं और उन्हें केकेआर ने 30 लाख रुपये में खरीदा। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में बेटे के चयन से पप्पू यादव बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बेटे को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
और पढ़ें: फीफा ने टिकट कीमतों पर विरोध के बाद 60 डॉलर के वर्ल्ड कप टिकटों का ऐलान किया
पप्पू यादव ने अपने संदेश में बेटे की मेहनत, संघर्ष और समर्पण का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सार्थक ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है और परिवार को उस पर गर्व है। उनके इस भावुक संदेश को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।
आईपीएल नीलामी में किसी युवा खिलाड़ी का चयन न केवल उसके करियर के लिए बड़ा मौका होता है, बल्कि पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण भी बन जाता है। सार्थक रंजन के लिए भी यह मौका उनके क्रिकेट करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है। केकेआर जैसे बड़े फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मंच देगा।
अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि आईपीएल 2026 में सार्थक रंजन को कितना खेलने का मौका मिलता है और वह इस अवसर का कैसे फायदा उठाते हैं।
और पढ़ें: कोर्ट का फैसला: पीएसजी को एमबाप्पे को 70 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करना होगा