भारत की महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ के किरदार कबीर खान और टीम इंडिया के कोच अमोल मजूमदार की तुलना जोरों पर है।
अठारह साल पहले रिलीज हुई फिल्म चक दे! इंडिया में शाहरुख़ खान ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान का किरदार निभाया था, जिसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम को विश्व कप जिताया था। रविवार को उसी कहानी की झलक हकीकत में देखने को मिली, जब अमोल मजूमदार की कोचिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहला विश्व कप खिताब जीता।
फिल्म में कबीर खान पर पाकिस्तान से हारने के बाद देशद्रोह का आरोप लगा था, वहीं हकीकत में अमोल मजूमदार भी अपने खिलाड़ी जीवन में 11,000 से अधिक फर्स्ट क्लास रन बनाने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर पाए। लेकिन दोनों ने कोच बनकर अपनी टीमों को विजेता बनाया — एक रील में, दूसरा रियल में।
और पढ़ें: एशेज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम से ट्रैविस हेड हुए रिलीज़
यह जीत उस दिन आई जब मुंबई शाहरुख़ खान का 60वां जन्मदिन मना रही थी। बारिश के बावजूद शहर में जश्न का माहौल था — एक ओर ‘किंग खान’ का बर्थडे, दूसरी ओर महिला टीम की ऐतिहासिक जीत।
मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मजूमदार की तुलना कबीर खान से करते हुए लिखा — “चक दे 2 अब बनना चाहिए, इस बार अमोल मजूमदार की कहानी पर।”
कई यूज़र्स ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि यह जीत और मजूमदार की प्रेरणादायक यात्रा एक नई चक दे इंडिया 2 के लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट है।
और पढ़ें: महिला विश्व कप जीत पर भावुक हुईं मिताली राज, बोलीं – अब बस गले लगाना चाहूंगी टीम को