दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह का सड़क हादसे में निधन खेल 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह का पंजाब में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। उन्होंने 89 की उम्र में दौड़ना शुरू किया था और 100 पार करने के बाद भी कई मैराथन पूरी की थीं।