क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना काम कर दिया, अब निर्णय केंद्र सरकार का: CJI गवई देश सीजेआई गवई ने कहा कि क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना काम पूरा किया और अब निर्णय केंद्र व संसद का है। उन्होंने न्यायपालिका की स्वतंत्रता, नियुक्तियों और अपने भविष्य पर भी बात की।
सीजेआई-designate ने सुप्रीम कोर्ट में 90,000 से अधिक लंबित मामलों को कम करना पहली प्राथमिकता बताया देश