पाकिस्तान में बड़ा सैन्य बदलाव: जनरल आसिम मुनीर को रक्षा बलों का प्रमुख पद, संसद में 27वां संवैधानिक संशोधन पेश विदेश पाकिस्तान ने 27वां संवैधानिक संशोधन लाकर चीफ ऑफ डिफेन्स फोर्सेज का नया पद सृजित किया। आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाकर सैन्य ढांचे को पुनर्गठित किया गया।