नासिक में शिवसेना के पूर्व विधायक को कार ने पीछे से मारा, पोती बाल-बाल बची; सीसीटीवी ने जताई साज़िश की आशंका देश नासिक में पूर्व विधायक निर्मला गवित को एक कार ने पीछे से टक्कर मारी। सीसीटीवी से साज़िश की आशंका बढ़ी। उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच जारी है।