केरल स्थानीय निकाय चुनाव: कांग्रेस को सबसे अधिक मत प्रतिशत, 29.17 फीसदी के साथ शीर्ष पर राजनीति केरल स्थानीय निकाय चुनाव 2025 में कांग्रेस 29.17 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे रही, जबकि सीपीआई(एम) 27.16 प्रतिशत पर रही। कुल 5.49 करोड़ से अधिक मत पड़े चुनावों में।