तेज़पुर विश्वविद्यालय में उबाल: औपचारिक आदेश तक कुलपति हटाने की मांग पर बंद जारी देश तेज़पुर विश्वविद्यालय में कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ 79 दिनों से आंदोलन जारी है। औपचारिक आदेश मिलने तक आंदोलनकारी विश्वविद्यालय बंद रखेंगे। मंत्रालय ने जांच का लिखित आश्वासन दिया।