कलेश्वरम मोटर पंपों को जानबूझकर नुकसान पहुँचा रही तेलंगाना सरकार: हरिश राव का आरोप देश हरिश राव ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार कलेश्वरम मोटर पंपों को जानबूझकर नुकसान पहुँचा रही है; इसे आपराधिक साज़िश बताते हुए निष्पक्ष जांच और किसानों के हितों की सुरक्षा की मांग की।