चेरलापल्ली टर्मिनल: बड़े वादों के बावजूद अधूरी सुविधाएं, यात्रियों को हो रही परेशानी देश हैदराबाद का चेरलापल्ली टर्मिनल सात महीने बाद भी खराब सड़कों, अधूरे इंफ्रास्ट्रक्चर और कम पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जूझ रहा है; 430 करोड़ की परियोजना सिकंदराबाद स्टेशन का दबाव कम करने में नाकाम।
यूएपीए आरोपी को पासपोर्ट दोबारा जारी करने का निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने कहा—प्रक्रियात्मक सुरक्षा बाधा न बने देश