भारत के रिश्तों पर किसी देश का veto नहीं: एस. जयशंकर देश जयशंकर ने कहा कि भारत अपने वैश्विक रिश्तों पर खुद निर्णय लेता है, किसी देश का veto स्वीकार नहीं। पुतिन यात्रा पर विवाद को खारिज करते हुए उन्होंने अमेरिका से व्यापार समझौते की संभावना जताई।