तमिलनाडु राइजिंग समिट: 91 एमओयू पर हस्ताक्षर, स्टालिन बोले—समान विकास ही लक्ष्य देश तमिलनाडु राइजिंग समिट में 91 एमओयू पर हस्ताक्षर कर ₹36,660 करोड़ निवेश आकर्षित किए गए। स्टालिन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पूरे राज्य में समान औद्योगिक विकास सुनिश्चित करना है।