राहुल गांधी का बड़ा बयान: “भारत का चुनावी सिस्टम खत्म, लोकसभा चुनाव धांधली से भरे”; सबूत पेश करने का दावा राजनीति राहुल गांधी ने कहा कि भारत का चुनावी सिस्टम खत्म हो चुका है और लोकसभा चुनाव धांधली से प्रभावित थे। उन्होंने चुनाव आयोग के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए ठोस सबूत पेश करने का दावा किया।
यूएपीए आरोपी को पासपोर्ट दोबारा जारी करने का निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने कहा—प्रक्रियात्मक सुरक्षा बाधा न बने देश