फिलीपींस में 350 से अधिक यात्रियों को ले जा रही फेरी डूबी, कम से कम 15 की मौत विदेश फिलीपींस के बेसिलन तट के पास एक फेरी डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। 316 यात्रियों को बचाया गया है, जबकि 28 लोग अब भी लापता हैं।
निर्वासन और फिर से निर्वासन? ओडिशा से बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक 14 परिजनों की तलाश में एक परिवार देश