सेंट्रल रेलवे का मेगा ब्लॉक: मुंबई उपनगरीय सेवाएं कई घंटों तक प्रभावित होंगी देश सेंट्रल रेलवे 30 नवंबर को मेगा ब्लॉक लगाएगा जिससे मुख्य और हार्बर लाइन की सेवाएं कई घंटों तक प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनें डायवर्ट, रद्द और संशोधित मार्ग से चलेंगी।