ट्रंप की टैरिफ कार्रवाई के बाद भारत 25 अगस्त से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलंबित करेगा देश भारत 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं बंद करेगा। यह फैसला ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीतियों के कारण लिया गया, जिससे डाक सेवा आर्थिक रूप से अलाभकारी हो गई।
सुबह की खबरें: जनगणना 2027 में 2011 जैसी शहरी परिभाषा बरकरार, राहुल गांधी का दावा- बीजेपी दलितों को आखिरी कतार में रखना चाहती है देश