फ्रांस के तट पर दिखा संदिग्ध रूसी तेल टैंकर, मैक्रों ने जताई चिंता विदेश फ्रांस ने डेनमार्क तट पर दिखे संदिग्ध रूसी तेल टैंकर पर चिंता जताई। विशेषज्ञों ने इसे रूस की "शैडो ऑयल फ्लीट" से जुड़ा और ड्रोन गतिविधियों से संभावित संबंध बताया।