एससी के आदेशन पर आरडब्ल्यूए ने भटकते कुत्तों को आश्रय में स्थानांतरित करने को राहत भरा कदम बताया देश सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में भटकते कुत्तों की समस्या को गंभीर मानते हुए सरकार को उन्हें जल्दी से जल्दी आश्रय में भेजने का आदेश दिया, आरडब्ल्यूए ने इसे राहत बताया।