करूर हादसे के बाद पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में विजय का डीएमके पर तीखा प्रहार: डीएमके की विचारधारा सिर्फ़ लूट राजनीति विजय ने करूर हादसे के बाद पहले कार्यक्रम में डीएमके पर लूट, वंशवाद और विचारधारा के दिखावे का आरोप लगाया। डीएमके ने उनके आरोपों को निराधार बताया और राजनीतिक बयानबाज़ी कहा।