लंदन, 13 जुलाई:
लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दर्दनाक घटना सामने आई है। बीच बी200 सुपर किंग एयर नामक विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के टकराते ही एक विशाल आग का गोला उठा और मलबे से घना धुआं निकलने लगा।
जैसे ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कुल कितने लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान था जो नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड की ओर जा रहा था। उड़ान का समय दोपहर 3:45 बजे तय था। यह विमान सामान्यतः 12 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होता है।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने टेक-ऑफ से ठीक पहले विमान के चालक दल को हाथ हिलाकर विदा भी किया था।
पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम साउथेंड एयरपोर्ट पर एक गंभीर घटना की जांच कर रहे हैं। हमें लगभग 4 बजे एक 12-मीटर लंबे विमान की टक्कर की सूचना मिली थी।”
फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है और जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।