अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के अपने दौरे का समापन मेज़बानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया। ट्रंप ने प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर और ब्रिटिश शाही परिवार की मेहमाननवाज़ी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके लिए बेहद खास रही और उन्होंने ब्रिटेन की जनता और नेतृत्व से मिले सम्मान को यादगार बताया।
ट्रंप के इस दौरे में आपसी गर्मजोशी साफ़ झलक रही थी। शाही परिवार और प्रधानमंत्री स्टार्मर ने उन्हें पूरे राजनयिक अंदाज़ में सम्मानित किया, जिसका असर ट्रंप के बयानों में भी दिखा। उन्होंने बार-बार ब्रिटेन को अमेरिका का घनिष्ठ मित्र बताते हुए द्विपक्षीय रिश्तों को मज़बूत करने की बात कही।
हालाँकि, इस यात्रा में कुछ अहम मुद्दों पर ठोस प्रगति नहीं हो सकी। व्यापार समझौतों, रक्षा सहयोग और अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपेक्षित चर्चाएं न होने से यह दौरा औपचारिकता तक सीमित माना जा रहा है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि ट्रंप ने जानबूझकर कठिन विषयों से दूरी बनाई ताकि यात्रा का माहौल सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण बना रहे।
और पढ़ें: पोप लियो का पहला साक्षात्कार: ट्रंप, यौन शोषण विवाद, LGBTQIA+ समुदाय और चीन पर खुलकर बातचीत
ब्रिटिश मीडिया ने भी इसे “चार्म ऑफेंसिव” करार दिया, जिसमें शाही परिवार और प्रधानमंत्री ने अतिथि का दिल जीतने में सफलता पाई। हालांकि, नीति-निर्माण के स्तर पर कोई बड़ी घोषणा न होने से यह सवाल उठ रहा है कि इस दौरे से वास्तव में दोनों देशों के रिश्तों में कितना बदलाव आएगा।
ट्रंप ने जाते-जाते एक बार फिर ब्रिटेन का धन्यवाद किया और विश्वास जताया कि अमेरिका और ब्रिटेन के संबंध भविष्य में और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
और पढ़ें: शाही स्वागत के बाद ब्रिटेन में कीर स्टार्मर और ट्रंप करेंगे विदेशी नीति व निवेश पर चर्चा