भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के ‘विकास’ और इंडिया ब्लॉक के ‘विनाश’ के बीच की लड़ाई है।
औरंगाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह “परजीवी पार्टी” है जो अपने छोटे सहयोगियों को खत्म कर देती है। उन्होंने राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव के रोजगार देने और पलायन रोकने के वादों पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जो ‘लैंड फॉर जॉब्स’ घोटाले में शामिल रही है।
नड्डा ने सवाल किया कि हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के वादे के लिए धन कहां से आएगा? उन्होंने कहा कि राजद ने शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि पार्टी को बिहार की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, “लालू की राजद रंगदारी, जंगलराज और दादागीरी का प्रतीक है।”
और पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले लोकगायिका मैथिली ठाकुर हुईं बीजेपी में शामिल
नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त कराया। “यह चुनाव ‘विकास बनाम विनाश’ का है। बिहार के लोग लालू शासन के भयावह दौर को नहीं भूल सकते,”।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के रेल बजट को 10 गुना बढ़ाया है और शुरू की गई 44 वंदे भारत ट्रेनों में से 26 बिहार के लिए हैं। इसके अलावा, छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
वैशाली जिले के पातेपुर में नड्डा ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 10 नए एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं, जबकि ‘मखाना बोर्ड’ किसानों की आय बढ़ाएगा और युवा आयोग राज्य के युवाओं का भविष्य बदलेगा।
और पढ़ें: पायलटों के मेडिकल टेस्ट अब निजी अस्पतालों में होंगे, DGCA ने दी मंजूरी