भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने बताया कि संसद के दोनों सदनों — लोकसभा और राज्यसभा — के सांसदों से मिलकर निर्वाचक मंडल (Electoral College) के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही, आयोग निर्वाचन अधिकारियों (Returning Officers) की नियुक्ति को अंतिम रूप दे रहा है, जो चुनाव प्रक्रिया को संचालित करेंगे।
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "तैयारियों की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होते ही भारत के उपराष्ट्रपति के पद हेतु चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी।"
यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब देश में कई संवैधानिक संस्थानों के लिए नियुक्तियों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं।
इस बीच, विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक अन्य अहम मुद्दे पर बयान दिया है। एयर इंडिया के विमान हादसे से जुड़ी कुछ ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि पीड़ितों के परिजनों को गलत शव सौंपे गए। इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा, “सभी मृतकों के अवशेषों को अत्यंत पेशेवर ढंग से और गरिमा के साथ संभाला गया है। हम यू.के. अधिकारियों के साथ मिलकर सभी मुद्दों का समाधान कर रहे हैं।”
ये दोनों घटनाएं आज की मुख्य खबरों में शामिल रहीं और आने वाले दिनों में इन पर और स्पष्टता की अपेक्षा की जा रही है।