संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
अमित शाह ने संसद में बयान देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए, जिनसे भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
सत्र के दौरान विपक्ष ने बिहार के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) मामले को लेकर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने चुनावी पारदर्शिता और 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने का मुद्दा उठाया, जिस पर तीखी बहस हुई। इस हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
और पढ़ें: संसद मानसून सत्र Day 6: पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की तीखी बहस
लोकसभा में भी कई बार नारेबाजी और वॉकआउट की स्थिति बनी। विपक्ष ने सरकार से बिहार SIR पर तुरंत हस्तक्षेप और सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर स्पष्टीकरण मांगा।
संसद में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास योजनाएं और मानसून से प्रभावित राज्यों की स्थिति शामिल रही। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार देश की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
और पढ़ें: संसद मानसून सत्र: विपक्ष ने राज्यसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिवसीय चर्चा की मांग की