कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को रिश्वतखोरी मामले में 12 साल के हाउस अरेस्ट की सजा विदेश कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को गवाहों को प्रभावित करने और रिश्वतखोरी के आरोपों में 12 साल की गृह नजरबंदी की सजा मिली। उरीबे ने इस फैसले को चुनौती देने की घोषणा की।