सीरिया के स्वैदा में सशस्त्र समूहों का हमला, युद्धविराम का उल्लंघन विदेश सीरिया के स्वैदा में सशस्त्र समूहों ने युद्धविराम तोड़ते हुए सुरक्षा बलों पर हमला कर एक जवान की हत्या कर दी। हालिया गुटीय हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए थे।
बलवंत सिंह राजोआना की मेंटल हालत पर वकील ने जताई चिंता, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- फांसी में देरी के लिए कौन जिम्मेदार देश