विष्णु देव साय: घावों से उभरता बस्तर, लौट रही है शांति और विकास की उम्मीद देश दशकों की माओवादी हिंसा झेलने के बाद बस्तर अब विकास और शांति की राह पर है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में उम्मीद लौट रही है।
यूएपीए आरोपी को पासपोर्ट दोबारा जारी करने का निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने कहा—प्रक्रियात्मक सुरक्षा बाधा न बने देश