दक्षिण कोरिया में यूनिफिकेशन चर्च की प्रमुख की गिरफ्तारी की मांग, पूर्व प्रथम महिला से जुड़े मामले में जांच तेज विदेश दक्षिण कोरियाई जांच एजेंसियों ने यूनिफिकेशन चर्च प्रमुख हक जा हान की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि उन्होंने पूर्व प्रथम महिला किम कीओन ही को रिश्वत दी, जिसे चर्च ने नकारा।