भारत के यूएन मतदान में अनुपस्थित रहने की दर अब तक सबसे ऊंची, ‘कूटनीति का उपयोगी उपकरण’ बताई गई देश संयुक्त राष्ट्र में भारत के सालाना अनुपस्थित वोट की दर ऐतिहासिक रूप से सबसे ऊंची रही है। टी.एस. तिरुमूर्ति ने इसे उभरती शक्तियों के लिए 'अभिव्यक्ति का उपयोगी माध्यम' बताया।