कर्नाटक में गारंटी योजनाओं के तहत 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण: राज्यपाल थावर चंद गहलोत देश कर्नाटक में गारंटी योजनाओं के तहत 1.13 लाख करोड़ रुपये वितरित हुए हैं, जिससे 1.37 करोड़ परिवारों, खासकर महिलाओं, की आर्थिक स्थिति और क्रय शक्ति मजबूत हुई है।
निर्वासन और फिर से निर्वासन? ओडिशा से बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक 14 परिजनों की तलाश में एक परिवार देश