RBI ने जारी किए 244 संक्षिप्त मास्टर डायरेक्शंस, कई को हटाया ताकि अनुपालन बोझ कम हो देश RBI ने 244 मास्टर डायरेक्शंस जारी किए, पुराने 3500 निर्देशों का संकलन और कई को हटाकर रेगुलेटेड संस्थाओं पर अनुपालन बोझ कम करने का प्रयास किया।
निर्वासन और फिर से निर्वासन? ओडिशा से बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक 14 परिजनों की तलाश में एक परिवार देश