अमेरिकी अपील अदालत ने ट्रंप को फेड गवर्नर कुक को हटाने की अनुमति देने से इनकार किया, स्टीफन मिरान बोर्ड में नियुक्त विदेश अमेरिकी अपील अदालत ने ट्रंप को फेड गवर्नर लिसा कुक को हटाने की अनुमति नहीं दी। वहीं, सीनेट ने मामूली बहुमत से स्टीफन मिरान की नियुक्ति की पुष्टि की।
ग़ाज़ा में अमरीकी मध्यस्थता वाली युद्धविराम समझौते को पहला बड़ा परीक्षण — इसराइल व हमास ने प्रतिबद्धता जताई विदेश