दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल, जिनका 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर एक पुराने इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। एक समय उन्होंने साझा किया कि अपने युवावस्था में उनके पास “क्रश” जैसी चीज़ों के लिए कोई समय नहीं था, जिससे वे अपनी उम्र की बाकी लड़कियों से बिल्कुल अलग थीं।
लाहौर के किनार्ड कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त था। उन्होंने फ़िल्मफेयर से बातचीत में कहा था, “मेरे पास इधर-उधर घूमने की फुर्सत नहीं थी। मेरा कोई क्रश नहीं था। मैं तैराकी, घुड़सवारी, स्केटिंग और आकाशवाणी पर रेडियो नाटक करती थी, जिसके मुझे 10 रुपये मिलते थे। मैं कहानियाँ भी लिखती थी।”
उन्होंने एक प्रसंग याद करते हुए बताया, “एक बार जब मैं साइकिल से घर लौट रही थी तो एक लड़के ने पूछा, ‘क्या मैं तुम्हारे साथ चल सकता हूँ?’ मैंने जवाब दिया—‘क्यों?’”
उन्होंने उस दौर के स्वतंत्रता संग्राम और बंटवारे की परिस्थितियों को भी याद किया।
और पढ़ें: गुलशन देवैया ने गिरिजा ओक के फेक X अकाउंट का किया पर्दाफाश
कामिनी कौशल के जीवन में बड़ा मोड़ तब आया जब उनकी बड़ी बहन उषा की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्होंने अपने बहनोई बी.एस. सूद से शादी कर ली। उन्होंने बताया कि यह कोई त्याग नहीं था, बल्कि अपनी भांजियों—कुमकुम और कविता—के लिए सही समाधान था।
दिलीप कुमार के साथ उनके रिश्ते को लेकर समय-समय पर कई अफवाहें चलीं, लेकिन कामिनी कौशल ने अपनी जीवनी में बताया कि अलग होना उनके लिए बेहद पीड़ादायक था। उन्होंने फ़िल्मफेयर को बताया, “हम दोनों टूट चुके थे। हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश थे, लेकिन जिंदगी में कई बार ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। मैंने लड़कियों की ज़िम्मेदारी ली थी, मैं उन्हें छोड़ नहीं सकती थी।”
और पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने बताया—अभिनेत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए किया था वजन कम