नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार (19 नवंबर 2025) को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जाने के तुरंत बाद दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि अनमोल 2022 से फरार था और बीते वर्ष नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था।
अनमोल बिश्नोई पर कई संगीन अपराधों में शामिल होने का आरोप है, जिनमें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास पर हुई फायरिंग तथा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल हैं। अमेरिका ने मंगलवार को उसे भारत भेज दिया, जिसके बाद एनआईए ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया।
एनआईए के अनुसार, मार्च 2023 में जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि अनमोल ने 2020 से 2023 के बीच भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में नामित आतंकी गोल्डी बराड़ और अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी। एजेंसी का कहना है कि अनमोल ने अमेरिका में रहते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए "टेरर सिंडिकेट" चलाया और जमीन पर सक्रिय गिरोह के सदस्यों को निर्देश तथा संसाधन उपलब्ध कराए।
और पढ़ें: बेंगलुरु में नकली नंदिनी घी का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, पशु वसा मिलाने की भी जांच
जांच में यह भी पता चला है कि वह गैंग के शूटरों को पनाह देने और उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करने में लगातार शामिल रहा। इसके अलावा, वह विदेश में बैठकर भारत में फिरौती वसूलने की गतिविधियों में भी लिप्त था।
एनआईए ने कहा कि वह इस मामले की जांच जारी रखे हुए है ताकि आतंकियों, गैंगस्टर्स और हथियार तस्करों के बीच मौजूद नेटवर्क, उनकी फंडिंग चेन और आपराधिक ढांचे को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
और पढ़ें: गुजरात में महिला और दो बच्चों के शव बरामद, पति पर शक; पुलिस जांच तेज