उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किराया वसूलने गई एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय महिला की लाश एक लाल रंग के बैग में भरी हुई बरामद की गई है। आरोप है कि महिला की हत्या उसी के किरायेदारों ने की। यह घटना गुरुवार (18 दिसंबर 2025) की बताई जा रही है।
मृतका की पहचान दीप्तिशिखा शर्मा के रूप में हुई है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के अनुसार, दीप्तिशिखा का शव गाजियाबाद की ऑरा चिमेरा सोसायटी में मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीप्तिशिखा और उनके पति उमेश शर्मा के पास सोसायटी में दो फ्लैट थे, जिनमें से एक फ्लैट उन्होंने एक दंपति को किराए पर दे रखा था।
गुरुवार को दीप्तिशिखा किराया लेने के लिए उसी फ्लैट पर गई थीं, लेकिन देर तक घर नहीं लौटीं। इसके बाद उनके घरेलू सहायिका और पड़ोसियों को शक हुआ। सभी लोग जब किराए वाले फ्लैट पर पहुंचे तो वहां दीप्तिशिखा का शव एक लाल बैग में बंद मिला।
और पढ़ें: उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के डिजिटल पंजीकरण में उत्तर प्रदेश देश में अव्वल
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दंपति शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था, लेकिन घरेलू सहायिका और अन्य पड़ोसियों ने उन्हें घर से निकलने से रोक लिया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग दंपति से सवाल-जवाब करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल के जरिए मौके पर पहुंची और आरोपी दंपति अजय गुप्ता (35) और आकृति गुप्ता (33) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।
और पढ़ें: जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों की सर्वाधिक शिकायतें यूपी से, 17,000 से अधिक मामलों की रिपोर्ट