जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार (16 नवंबर 2025) को जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने देशभर में फैले एक ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश कर कई बड़ी घटनाओं को विफल किया है। उन्होंने नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए आकस्मिक विस्फोट के पीड़ितों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री सिन्हा ने बताया कि 14 नवंबर की रात हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हुए, जिनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी थे। उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच पहले ही आदेशित की जा चुकी है।
उन्होंने स्पष्ट किया, “इस विस्फोट के पीछे कोई आतंकी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप नहीं है। यह फोरेंसिक टीम द्वारा नमूने एकत्र करने के दौरान हुआ हादसा है।”
एल-जी सिन्हा जम्मू के एक गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित नगर कीर्तन में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब फोरेंसिक टीम दिल्ली लालकिला विस्फोट (10 नवंबर) में बरामद सामग्री के नमूने जांच रही थी, जिसमें 13 लोग मारे गए थे।
और पढ़ें: दिल्ली धमाका जांच में दुबई कनेक्शन उजागर, आरोपी डॉक्टर का भाई पाकिस्तान होते हुए पहुंचा दुबई
उन्होंने कहा कि पुलिस ने देशभर में सक्रिय एक गहरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है, जिसकी शुरुआत नौगाम के बुनपोरा इलाके की दीवारों पर लगे जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे पोस्टरों की जांच से हुई।
CCTV फुटेज से तीन संदिग्धों—आरिफ निसार डार, यासिर-उल-अशरफ़ और मकसूद अहमद डार—की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में मौलवी इरफान अहमद का नाम सामने आया, जिसने पोस्टर उपलब्ध कराए और डॉक्टरों को कट्टरपंथी बनाया।
इसके बाद जांच हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची, जहां से डॉ. मुझम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री संग गिरफ्तार किया गया।
जांचकर्ताओं का मानना है कि तीन डॉक्टर—डॉ. गनई, उमर नबी (लालकिला के पास हुए कार विस्फोट का चालक) और मुज़फ्फर राठर (फरार)—इस नेटवर्क के मुख्य संचालक थे।
अपने संबोधन में एल-जी सिन्हा ने गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हमारे गुरुओं के बलिदान ने भारत की गरिमा को सदियों से कायम रखा है। हमें नए भारत के निर्माण के लिए संकल्पित रहना चाहिए।”
और पढ़ें: दिल्ली धमाका साजिश का पर्दाफाश: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी बनी साजिश का केंद्र